यशोधरा राजे सिंधिया की जनता से अपील, घरों में रहे लॉक डाउन का करें पालन


शिवपुरी । राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेंटर फॉर डवलपमेन्ट ट्रस्ट द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लगातार शिवपुरी की निर्धन बस्तियों में जरूरतमंदों को कार्यकर्ताओं के माध्यम से राशन वितरित कराया जा रहा है। शिवपुरी विधायक और पूर्व केबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के शिवपुरी स्थित जनसम्पर्क कार्यालय अनाज मंडी के पास से भी राशन के पैकेट वितरण किए गए, वितरण किए गए पैकेट में आटा, तेल, नमक,सभी मसाले, दाल आदि सामग्री जरूरतमन्दों को दी गई है। शहर के लालमाटी, बडोदी, झांसी तिराहा,नबाब साहब रोड की निर्धन बस्तियों में भी आज जरूरतमन्दों को विधायक यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देश पर कार्यकर्ताओं द्बारा राशन मुहिया कराया गया। पूर्व केबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रशासन को भी निर्धन जरूरतमंद व्यक्तियों को ट्रस्ट के माध्यम से मदद किए जाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा है कि हम प्रतिबद्ध है हर घर मे चूल्हा जले,कोई भी भूखा नही रहे। यह बतादें की यशोधरा राजे सिंधिया कोरोना महामारी फैलने के बाद से ही प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में हैं, साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह जनता के स्वास्थ्य और रोजमर्रा की जरूरतों का सामान राशन की उपलब्धता में कोई भी कोताही नही बरती जाए साथ ही जिला अस्पताल में मरीजों के बेहतर इलाज पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।शिवपुरी विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने सभी लोगों से अपील की है कि वह अपने घरों में रहें, बहुत ज्यादा जरूरी हो तब ही बाहर निकलें।