छिन्दवाड़ा | पुलिस अधीक्षक ने जिले के जुन्नारदेव के जे.एम.एफ.सी.न्यायालय से जारी थाना दमुआ में लंबित बेमियादी वारंट में एक फरार बेमियादी वारंटी की तलाश और पतासाजी में जनसहयोग की अपेक्षा की है। उन्होंने प्रकरण क्रमांक-239/10 में धारा 379, 34 ता.हि. में बैतूल जिले के थाना चिचौली के ग्राम हरदू के फरार बेमियादी वारंटी 28 वर्षीय सुभाष पिता भूरा यादव को गिरफ्तार करने अथवा बंदीकरण का विरोध करने पर विधि संगत आवश्यक बल का प्रयोग कर बंदी करने अथवा बंदी करने के लिये ऐसी सूचना देने जिससे संबंधित वारंटी को गिरफ्तार किया जा सके, ऐसे व्यक्ति को 2 हजार रूपये नगद इनाम की राशि से पुरूस्कृत करने की उद्घोषणा की है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा और पुरूस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक का अंतिम निर्णय मान्य होगा। इस संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07162-244888, 7049129885 अथवा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07162-230904 पर सूचना दी जा सकती हैं।
फरार वारंटी की सूचना देने पर 2 हजार रूपये का पुरस्कार