मालवा अंचल में उत्सव की बेला है, यहां की लोकप्रिय राजनीतिक शख्सियत के छोटे पुत्र की शादी है। स्वयं मुख्यमंत्री कमलनाथ भी आइफा अवार्ड की बैठक लेने के बाद विवाह में पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर देश भर से अनेक मुख्यमंत्री, राज्यपाल, केन्द्रीय मंत्री, भाजपा के सुप्रीमो भी वहां शिरकत करेंगे। मालवा नरेश कैलाश ने विवाह की सादगी भरी तैयारियां भी की हैं, और आमंत्रण पत्र भी सभी को भिजवाये हैं।
विवाह की सादगी भरी तैयारियां, कमलनाथ पहुंचेंगे