ग्वालियर। 30वीं सीनियर नेशनल फेंसिंग चेम्पियनशिप 2020 में सम्मिलित होने के लिए गई आईटीएम की स्कूल आॅफ मैनेजमेंट की होनहार खिलाड़ी सिमरन नारंग ने ब्रांज मेडल जीता है। वे सीरीज की इप्पी इवेंट टीम में शामिल थीं, जिसमें सिमरन ने अपना बेस्ट परफाॅर्मेंस देते हुए इस मैडल को जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी टीम को नेशनल गेम्स में सिलेक्ट होने वाली टाॅप 8 टीम का 6वां स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं इसी सीरिज में भाग लेने गईं आईटीएम की दूसरी खिलाड़ी संजना चैपड़ा की टीम फाॅइल इवेंट में मैडल तो नहीं जीत पाई लेकिन उनका सिलेक्शन भी नेशनल गेम्स के लिए किया गया है। आईटीएम की दोनों खिलाड़ियों सिमरण नारंग और संजना चैपड़ा का सिलेक्शन नेशनल गेम्स के लिए किया गया है। जो अक्टूबर में गोवा में होगा।
उल्लेखनीय है कि इस चैम्पियनशिप में आईटीएम यूनिवर्सिटी की ये दोनों ििखलाड़ी जिन्होंने मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व किया, काफी होनहार खिलाड़ी हैं। यह फैंसिंग चैम्पियनशिप 11 फरवरी से 14 फरवरी तक त्यागराज स्टेडियम, दिल्ली में हुई। इसके अंतर्गत विभिन्न यूनिवर्सिटीज की खिलाड़ियों ने भाग लिया।
सिमरन ने जीता तलवारबाजी में ब्रांज मैडल