ग्वालियर। वीर सावरकर सरोवर कटोराताल में वर्ल्ड क्लास फाउंटेन के लिए स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन के मुख्यालय में निविदाकारों ने अलग अलग प्रजेंटेंशन दिया। इस मौके पर स्मार्ट सिटी सीईओ व उनके अधीनस्थ अधिकारियों ने मोतीमहल स्थित कमांड सेंटर में प्रजेंटेशन देखा।
ज्ञातव्य है कि शहर के मध्य स्थित कटोरा ताल के सौंदर्यीकरण का जिम्मा स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन ने लिया है। इसी के तहत कटोराताल में निर्माण कार्य कराए गए है। कटोराताल में नई आकर्षक रंगीन टाइल्स लगाकर समूचे परिसर को आकर्षक स्वरूप दिया गया है। कटोराताल में नई रेलिंग भी लगाई गई है। जिसका कामकाज लगभग पूर्णता की ओर है। इसके बाद इसमें पानी भरा जाएगा।
कटोराताल को आकर्षक और भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए अब वहां संगीतमय रंगीन लाईटों से सुसज्जित फव्वारे लगाए जाने है। इसी के तहत पिछली बार आमंत्रित की गई निविदाओं के तहत आज निविदाकारों ने रंगीन संगीतमय फव्वारों की विभिन्न प्रस्तुतियां दी। इस दौरान वहां स्मार्ट सिटी के सीईओ महीप तेजस्वी सहित सीएफओ अभय गुप्ता, उपायुक्त (स्मार्ट सिटी) शिशिर श्रीवास्तव, बलवीर सिंह सिकरवार आदि भी उपस्थित थे।
रंगीन फव्वारों के लिए प्रजेंटेंशन