पुलिस ने शराब तस्कर पकड़ा


ग्वालियर। हजीरा थाना पुलिस ने शराब तस्कर को एक्टिवा के साथ अवैध खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को इत्तला मिली थी कि भीम उर्फ सोनू एक्टिवा एमपी07 एससी 9163 पर 3 पेटी शराब लेकर जा रहा है। पुलिस ने उसे बाइक व शराब पेटी समेत दबोच लिया।