फिटनेस के लिए खेल और जीवन के लिए खेलभावना जरूरीः शेजवलकर


ग्वालियर। जिस तरह फिट रहने के लिए खेल जरूरी है, उसी तरह जीवन में सफलता के लिए खेलभावना जरूरी है। यह कहना है क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर का। श्री शेजवलकर आज दोपहर यहां कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने मध्यप्रदेश की अंडर 19 गल्र्स क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कप्तान अनुष्का शर्मा सहित पूरी टीम को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
 मीडिया से चर्चा के दौरान सांसद  शेजवलकर ने कहा कि क्रिकेट खेलों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। भारत की महिला क्रिकेट टीम लगातार बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हम सब लोगों के लिए यह प्रसन्नता की बात है आज क्रिकेट जगत में हिंदुस्तान का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। टीम से परिचय प्राप्त करते हुए उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं कि आप इस टूर्नामेंट के माध्यम से आगे बढ़े और अपने अपने स्टेट का और देश का नाम रोशन करें। आप अपने अच्छे प्रदर्शन से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे, मैं आप सबको शुभकामनाएं देता हूं। आप सभी खूब मेहनत और निष्ठा के साथ अनुशासन में खेलिए।
जीवन में अनुशासन लाते है खेल ....