कोरोना वायरस पर अलर्ट स्वास्थ्य विभाग


ग्वालियर। कोरोना वायरस को लेकर जिले का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने शहर में संचालित होने वाली सभी दवा विक्रेताओं को आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में कहा है कि जिस व्यक्ति को सर्दी, खांसी और सांस लेने में तकलीफ है, उसे बिना डॉक्टर के पर्चे की दवा नहीं दी जाए, साथ ही ऐसे मरीजों से डॉक्टर का पर्चा लेने के साथ दी गई दवा का भी रिकार्ड रखा जाए। अगर कोई भी दवा विक्रेता डॉक्टर की बिना पर्ची के मरीज को दवा देता है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।