जिले में 3 संवेदनशील तथा 11 अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र घोषित


सीहोर | जिला शिक्षा अधिकारी एस.पी.सिंह बिसेन ने जानकारी देते हुए बताया कि  माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा हाई स्कूल/हायर सेकेंड्री/ व्होकेशनल परीक्षा वर्ष 2019-20 के लिए जिले में कुल 100 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जिनमें से हाईस्कूल परीक्षा 100 तथा हायर सेकेंड्री परीक्षा 96 केन्द्रों पर आयोजित होगी। जिले में हाईस्कूल परीक्षा में परिक्षार्थियों की संख्या 25 हजार 111 तथा हायर सेकेंड्री में परिक्षार्थियों की संख्या 20 हजार 740 है।
      कलेक्टर अजय गुप्ता द्वारा प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर 1-4 की पुलिस बल तैनाती तथा स्थायी प्रेक्षक के रूप में जिला स्तरीय अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।  
      जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि जिले में 3 संवेदनशील परीक्षा केन्द्र तथा 11 अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्र चिन्हित किए गए हैं। संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों में सीहोर विकासखंड अन्तर्गत शासकीय उमावि बरखेड़ाहसन, आष्टा विकासखंड अन्तर्गत अशासकीय सीक्रेट हार्ट उमावि तथा इछावर विकासखंड अन्तर्गत शासकीय उमावि दीवड़िया शामिल हैं। इसी प्रकार अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों में सीहोर विकासखंड अन्तर्गत शासकीय उमावि सुभाष एवं शासकीय मॉडल उमावि शेरपुर, बुदनी विकासखंड अन्तर्गत शासकीय उत्कृष्ट उमावि बुदनी एवं शासकीय कन्या उमावि बकतरा, आष्टा विकास खंड अन्तर्गत शासकीय उमावि खामखेड़ा जत्रा, शासकीय मॉडल उमावि आष्टा एवं शासकीय माध्यमिक शाला किला आष्टा, इछावर विकासखंड अन्तर्गत शासकीय कन्या उमावि इछावर एवं शासकीय हाईस्कूल बलोंडिया, नसरुल्लागंज अन्तर्गत शासकीय उत्कृष्ट उमावि एवं शासकीय कन्या उमावि नसरुल्लागंज शामिल हैं।