ग्वालियर l देवराजन भारतीय फिल्मस प्रोडक्सन के बैनर से टेलीफिल्म हेल्प द पूअर स्टुडेंटस बनाई एवं निर्माण की जा रही है इस फिल्म की शूटिंग ग्वालियर शहर की विभिन्न लोकेशन पर शूटिंग की गई | इस फिल्म का निर्देशन कर रहे फिल्म के निर्माता / निर्देशक. देवराजन भारतीय ने फिल्म के दूसरे शहडयूल की आज शूटिंग कम्पलीट होने के बाद बताया कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले तैयार की गई फिल्म की कहानी एवं कास्टिंग ऐसी होनी चाहिये कयोंकि फिल्म की कहानी की रियलटी लोकेशन एवं कास्टिंग सही होनी चाहिये इसलिये मैंने फिल्म की लोकेशन मांढरे की माता , पॉलिटेक्निक कॉलेज झांसी रोड़ , नाका चन्द्रबंदनी , रंगयाना मौहल्ला हजीरा पर फिल्म की शूटिंग रखी | देवराजन भारतीय यह भी बताया कि रंगयाना मौहल्ला मेरा जन्म स्थान भी है | इस फिल्म के कई दृश्य सीन की शूटिंग रंगयाने मौहल्ले स्थान पर किये गये | इस फिल्म मे मुख्य किरदार रवि गरीब विधार्थी का किरदार शहर के थियेटर अार्टिस्ट जितेन्द्र सोनी एवं इस फिल्म में अस्सिटेंट डायरेक्टर का कार्य रवि के दोस्त का किरदार रूपेश सिंह ने बखूबी से निभाया | इस फिल्म के आज कुछ अलग - अलग सीन शूट किये गये इस फिल्म के कई सीन रंगयाना मौहल्ले की बस्तियों में शूटिंग की गई जिसमें बहा के कई स्थानीय निवासी लोगों ने छोटे , बडे सपोर्टिग कैरेक्टर के डॉयलाग डायरेक्टर देवराजन भारतीय के बताये डॉयलाग को समझाने के बाद काफी अच्छा रोल किया
हेल्प द पूअर स्टुडेंटस मे दिखाई देगी रंगयाना मौहल्ले की बस्तियाँ