इंदौर।। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में विधि मंत्री पीसी शर्मा ने सीएम कमलनाथ-ज्योतिरादित्य सिंधिया में मतभेद और विरोध की बात को नकार दिया है। दिल्ली में समन्वय समिति की बैठक से सिंधिया के जाने और बाद में मुख्यंत्री के बयान को लेकर मंत्री शर्मा ने कहा कांग्रेस में ऑल इज वेल है, किसी तरह का विवाद नहीं है। कल बैठक में सभी पहुलओं पर चर्चा हुई। बावरिया जी से भी मेरी बात हुई। सिंधियाजी के बयानों का मंतव्य भी अलग-अलग निकाला जा रहा है। अतिथि शिक्षकों पर कैबिनेट फैसला ले चुका है। एक-एक कर सभी को नियुक्ति दी जा रही है।
रविवार को इंदौर में मीडिया से बातचीत में मंत्री शर्मा ने यह भी साफ कर दिया कि बीती सरकार से चली आ रही मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना समेत अन्य योजनाओं को बंद करने का कमलनाथ सरकार का कोई आदेश नहीं है। न ही मुख्यमंत्री ने ऐसा कोई निर्देश दिया है।
मंत्री शर्मा ने साफ कहा कि आध्यात्म व धर्मस्व विभाग भी मेरे पास है मैंने योजना बंद करने का कोई आदेश नहीं निकाला है। इस बारे में सामने आ रही खबरें सिर्फ अफवाह हैं। आईफा अवॉर्ड पर शिवराजसिंह चौहान द्वारा उठाए गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि शिवराजसिंह चौहान आईफा के बारे में जानते क्या है। वे दो लाख करोड़ का कर्जा प्रदेश पर छोड़ गए थे। उसके बावजूद हम किसानों का कर्जा भी माफ कर रहे हैं और प्रदेश का विकास भी रुकने नहीं दे रहे हैं।
बंद नहीं होगी तीर्थदर्शन योजना